Mahasamund Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Mahasamund Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
सरायपाली: Mahasamund Road Accident प्रदेश के महासमुंद जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
Mahasamund Road Accident जानकारी के अनुसार, हादसा बसना पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां छुईपाली टोल नाका के पास एक पिकअप वाहन ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी महासमुंद जिले में एक भीषण हादसा हुआ था। यहां पटेवा थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए।

Facebook



