Kondagaon Road Accident News: दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, पुलिस ने एक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Kondagaon Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो भीषण सड़क हादसे हुए है। इन हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन की मौत हो गई
Kondagaon Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो भीषण सड़क हादसे हुए है।
- इन अलग-अलग हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
- पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Kondagaon Road Accident News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में दो भीषण सड़क हादसे हुए है। इन अलग-अलग हादसों में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दोनों हादसों के बाद मातम छा गया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो युवकों की हुई मौत
Kondagaon Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, पहला हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बाफना गांव में हुआ है। दरअसल, छत्तीसगढ़-ओडिशा मार्ग के बाफना गांव में खड़ी पिकअप से बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला की हुई मौत
Kondagaon Road Accident News: वहीं, दूसरा हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बाजार से पैदल वृद्धा आश्रम लौट रही बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Air India Pilot Drunk : नशे में टल्ली होकर प्लेन उड़ाने पहुंचा पायलट! अब कनाडा एविएशन ने इस भारतीय एयरलाइन से 26 जनवरी तक मांगा जवाब
- IIT Indore Vacancy 2026: आईआईटी इंदौर ने खोला भर्ती का दरवाजा! असिस्टेंट प्रोफेसर बनें और पाएं शानदार सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Andhra Pradesh News: पहले तीन बेटों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या, घटना की वजह जानकर पुलिस की रह गई हैरान

Facebook



