Nigerian Student Death in Raipur: रायपुर में नाइजीरियन छात्र की मौत मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन आरोपी हिरासत में, हो सकता है कोई बड़ा खुलासा?
Nigerian Student Death in Raipur: रायपुर में नाइजीरियन छात्र की मौत मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, तीन आरोपी हिरासत में, हो सकता है कोई बड़ा खुलासा?
Nigerian Student Death in Raipur
- रायपुर में नाइजीरियन छात्र सैम की संदिग्ध मौत से हड़कंप
- पुलिस ने तीन विदेशी छात्रों को हिरासत में लिया
- घटना विश्वविद्यालय हॉस्टल परिसर में 22 दिसंबर की रात हुई
रायपुर: Nigerian Student Death in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पढ़ाई के लिए आए एक नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा अपडेट सामने आया है। निजी विश्वविद्यालय रायपुर परिसर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। जिसके से दो आरोपी साउथ सूडान और एक सूडान का है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही विधिवत गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
Nigerian Student Death in Raipur मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान लाइबेरिया निवासी सैम के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले में जिन तीन छात्रों को आरोपी बनाया गया है, उनमें दो छात्र साउथ सूडान और एक छात्र सूडान का रहने वाला है।
आपको बता दें कि यह घटना 22 दिसंबर की रात यूनिवर्सिटी परिसर में हुई। जब सैम विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गया था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अब पुलिस ने तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।

Facebook



