पूर्व विधायक केशव चंद्रा समेत तीन दिग्गज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थामेंगे भाजपा का दामन, कल आयोजित होगा भव्य कार्य्रकम
Keshav chandra Will Join BJP : पूर्व विधायक केशव चंद्रा, कांग्रेस नेता कमल किशोर पटेल व अनुभव तिवारी कल भाजपा में शामिल होंगे।
Keshav chandra Will Join BJP
सक्ती : Keshav chandra Will Join BJP : लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उठा पटक शुरू हो गई है। चुनाव के पहले बसपा के पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, कांग्रेस नेता व हाईकोर्ट अधिवक्ता कमल किशोर पटेल व सक्ती विधानसभा के आम पार्टी प्रत्याशी अनुभव तिवारी हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कल भाजपा में शामिल होंगे। सभी लोगों को जैजैपुर दशहरा मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे।
तीनों नेता कल थामेंगे भाजपा का दामन
Keshav chandra Will Join BJP : बता दें कि, लोकसभा चुनाव काफी नजदिक है, कुछ दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी ऐसे में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उठा पटक शुरू हो गई है। चुनाव के पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में प्रवेश करना बेहद ही आम बात हो गई है। बसपा के पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंन्द्रा, कांग्रेस नेता व हाईकोर्ट अधिकवक्ता कमल किशोर पटेल व सक्ती विधानसभा से आम आदमी के प्रत्याशी रहे अनुभव तिवारी तीनों अपने हजारों समर्थकों के साथ कल जैजैपुर दशहरा मैदान में दोपहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के सामने पार्टी में शामिल होंगे। आपको बता दे केशव प्रसाद चंन्द्रा जैजैपुर विधानसभा से दो बार विधायक बने थे और इस बार 2023 मे चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद से लगातार भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थी और आखिर कल भाजपा में शामिल होंगे।

Facebook



