छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में तीन ग्रामीण घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में तीन ग्रामीण घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में तीन ग्रामीण घायल
Modified Date: July 14, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: July 14, 2025 12:01 pm IST

बीजापुर, 14 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में 16 वर्षीय एक लड़की समेत तीन ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के धनगोल गांव के निकट रविवार शाम हुई इस घटना में घायल लोगों की पहचान कविता कुड़ियम (16), कोरसे संतोष (26) और चिड़ेम कन्हैया (24) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण जंगल में मशरूम (फुटु) एकत्र करने गए थ तभी वे माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के पैर और चेहरे में चोटें आई हैं। घायलों को रात में ही बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि आम लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल में जाते समय विशेष सतर्कता बरतें तथा किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या निकटतम सुरक्षा शिविर को दें।

भाषा सं संजीव खारी

खारी


लेखक के बारे में