Today is the 7th day of Chhattisgarh assembly budget session

CG assembly budget session : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र का आज 7वां दिन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा ! Today is the 7th day of Chhattisgarh assembly budget session

Edited By :   Modified Date:  March 14, 2023 / 07:11 AM IST, Published Date : March 14, 2023/7:09 am IST

रायपुर। CG assembly budget session छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज सातवें दिन है। आज प्रश्नकाल में स्कूल शिक्षा और राजस्व विभाग का मुद्दा उठेगा। ध्यानाकर्षण में प्रदेश में डीएमएफ मद से स्वीकृत राशि में ग्राम पंचायतों को निर्माण एजेंसी नहीं बनाने पर पंचायत विभाग के मंत्री का और प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कमी होने पर तकनीकी शिक्षा मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे।

Read More: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिया खास तोहफा

CG assembly budget session वर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा जारी रहेगी। वही मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के विभागों पर चर्चा विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

Read More: झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत, 3000 झुग्गियां जलकर खाक

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र की कार्यवाही हंमामेदार रही। कार्यवाही शुरू होते ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रश्नकाल में अपनी ही सरकार को घेरा। कोंडागांव में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग में जिला निर्माण समिति के तहत कराए गए कार्यों में डीएमएफ फंड के बंटवारे में बंदरबांट का आरोप लगाया। सवाल करते हुए पूछा कि जब आरईएस निर्माण एजेंसी है, तो कब से सरकार में सप्लाई का काम करने लगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers