CG Road Accident : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, Tragic road accident in Chhattisgarh, a bus full of passengers fell into a deep ditch

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:43 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 4:50 pm IST

बलरामपुरः CG Road Accident  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सभी की हालात स्थिर बनी हुई है।

Read More : Rahul gandhi on pm modi: राहुल गांधी का बड़ा बयान, मैंने संसद में कहा था जातिगत गणना करवानी ही पड़ेगी, अब फिर से किए तीन ऐलान 

CG Road Accident मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के चांदो थाना क्षेत्र का है। शंकरगढ़ के रहने वाले एक श्खस की बारात झारखंड जा रही थी। इसी दौरान उनकी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस से 50 से ज्यादा बाराती सवार थे।

Read More : Mohla Manpur News: जहां पहले गूंजती थी बंदूकें, अब सुनाई देती है मेहनत की आवाज… आमाकोड़ो में लाल आतंक का अंत

छत्तीसगढ़ में किस जिले में सड़क हादसा हुआ?

यह हादसा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र में हुआ।

हादसे में कितने लोग मारे गए?

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

कितने लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज कहां हो रहा है?

25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

हादसे के समय बस में कितने लोग सवार थे?

बस में 50 से ज्यादा बाराती सवार थे।

हादसा कैसे हुआ?

बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।