Train Alert: again 28 trains cancelled by SECR, know this reason

Train timings Update : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने रद्द किया 28 ट्रेन, कुछ का बदला समय, देखें नाम

Train Alert : गौरतलब है कि, इससे पहले भी इन ट्रेनों को रद्द किया गया था। दूसरी बार है जब इन ट्रेनों को फिर से रद्द किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 31, 2022/9:52 pm IST

बिलासपुर। Train Alert:  SECR की 28 ट्रेनें एकबार फिर रद्द कर दी गई हैं। नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस बीच नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच खात रेलवे स्टेशन को जोडने का काम किया जाएगा। 1 से 4 अगस्त तक अलग- अलग दिनों में ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे के इस निर्णय के बाद रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। गौरतलब है कि, इससे पहले भी इन ट्रेनों को रद्द किया गया था। दूसरी बार है जब इन ट्रेनों को फिर से रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क, अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही थम गई सांसे

रद्द ट्रेनें

1. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
9. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. दिनांक 01 एवं 02 अगस्त, 2022 को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 02 एवं 03 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 03 अगस्त, 2022 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24. दिनांक 04 अगस्त, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
26. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
27. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को नांदेड़ छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28. दिनांक 03 अगस्त, 2022 को छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 01 अगस्त, 2022 को मुंबई से छूटने वाली गाड़ी 12105 मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
2. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 12105 गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।
3. दिनांक 02 अगस्त, 2022 को छत्रपति महाराज टर्मिनल से छूटने वाली गाड़ी 11039 छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई)-गोंदिया एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन में ही समाप्त होगी ।
4. दिनांक 03 अगस्त, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी 11040 गोंदिया-छत्रपति महाराज टर्मिनल(मुंबई) एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी। 28 trains cancelled by SECR

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers