Chhattisgarh Thana Incharge Transfer List || Image- IBC24 News File
कांकेरः CG Police Transfer नए साल 2026 के पहले ही दिन पुलिस विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। उत्तर बस्तर कांकेर जिले में निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों और सहायक उपनिरीक्षकों स्तर के पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इसमें कई थानों के टीआई भी शामिल है। तबादले को लेकर एसपी ने आदेश जारी कर दिया है।
CG Police Transfer जारी आदेश के अनुसार जारी सूची के अनुसार कुछ थाना प्रभारियों को नए थानों की कमान सौंपी गई है, वहीं कुछ अधिकारियों को लाइन या रक्षित केंद्र से थानों में पदस्थ किया गया है। कांकेर के थाना प्रभारी मनीष नागर को कैंप मुल्ला थाना भानुप्रतापपुर भेजा गया है। इनकी जगह जितेंद्र साहू को आजाक थाना के प्रभारी जितेंद्र साहू को कोतवाली टीआई की कमान दी गई है। यशवंत श्याम को रक्षित केंद्र से साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। ओंकार दीवान को आजाक का थाना प्रभारी और प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना अंतागढ़ के सुरेली कैंप का प्रभारी बनाया गया है।