स्काई एलॉयज फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, सेलो टैंक गिरने से 3 मजदूरों की मौत, सीएम बघेल ने जताया शोक
स्काई एलॉयज फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, 3 मजदूरों की मौत! Traumatic accident at Sky Alloys Factory, 3 workers killed in cello tank collapse
रायगढ़: जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयज फैक्ट्री में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सेलो टैंक गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 2 मजदूर घायल हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रह है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में रोजाना की तरह मजदूर काम रहे थे। इस दौरान सेलो टैंक अचानक गिर पड़ा।
इस दौरान कार्यरत श्रमिक चपेट में आ गए। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काफी देर बाद एक मजदूर का शव मलबे में दबा मिला। घटना से पूरे प्लांट में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिकों को बाहर निकलवाया। हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है।

Facebook



