Tribal Dance Festival will begin with Marchpast in chhattisgarh

मार्चपास्ट के साथ होगा आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज, छत्तीसगढ़ का गौर सिंग होगा आकर्षण

साइंस कॉलेज मैदान में 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार नृत्य कर जलवा बिखेरेंगे। महोत्सव में गौर सिंग नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 27, 2021/11:36 am IST

Tribal Dance Festival with Marchpast

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। साइंस कॉलेज मैदान में 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार नृत्य कर जलवा बिखेरेंगे। महोत्सव में गौर सिंग नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

ये भी पढ़ें:  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिला के घर खाया खाना, बोले- देसी चूल्हे की रोटी का स्वाद निराला

बता दें कि कल यानी 28 अक्टूबर को मार्च पास्ट के साथ भव्य राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आगाज होगा। महोत्सव में कलाकार पारंपरिक नृत्य पेश करेंगे। इसके लिए विभाग ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: नेता जी की पर्ची दिखाने पर मिल रहा है 2 लीटर पेट्रोल, पंप पर लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 16 राज्यों और विदेश की चार टीमें नृत्य प्रस्तुति देंगी। वहीं कुल 8 देशों और 29 राज्यों के कलाकार महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज बोर्ड में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

 
Flowers