CM VishnuDeo Sai Statement: ‘आदिवासी सबसे बड़ा हिंदू’, धर्म रक्षा महायज्ञ में सीएम विष्णुदेव साय ने दिया बड़ा बयान
CM VishnuDeo Sai Statement: सीएम विष्णुदेव साय ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आदिवासी सबसे बड़ा हिंदू है। सीएम साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर
CM VishnuDeo Sai Statement/ Image Credit: IBC24 X Handle
- रायपुर के DDU ऑडिटोरियम में धर्म रक्षा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।
- इस महायज्ञ में सीएम विष्णुदेव साय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल हुए।
- सीएम विष्णुदेव साय ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आदिवासी सबसे बड़ा हिंदू है।
रायपुर: CM VishnuDeo Sai Statement: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के DDU ऑडिटोरियम में धर्म रक्षा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस महायज्ञ में सीएम विष्णुदेव साय और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल हुए। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गाय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “गाय केवल गौशालाओं में नहीं, किसानों के खूंटे में होनी चाहिए। गौशाला, वृद्धों के वृद्धाश्रम जैसी हो जाती है। जब तक गाय लाभकारी नहीं बनेगी, वह सुरक्षित नहीं रह पाएगी।” उन्होंने बताया कि उनके पास एक देशी गाय है जो 22 लीटर दूध देती है, और यह देशी नस्लों पर किए गए वैज्ञानिक शोध और संरक्षण का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा, “आज लोग गाय पालते नहीं, दूध पीते नहीं, लेकिन ‘गौमाता जय’ जरूर कहते हैं। सिर्फ नारा नहीं, व्यवहार में बदलाव ज़रूरी है।”
सबसे बड़ा हिंदू आदिवासी: सीएम साय
CM VishnuDeo Sai Statement: धर्म रक्षा महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आदिवासी सबसे बड़ा हिंदू है। सीएम साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि, “राज्य सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कदम उठा रही है। कुछ संस्थाएं और विधर्मी लोग आदिवासियों को बहकाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। सबसे बड़ा हिन्दू वर्ग आदिवासी है, और उन्हें बहलाने की साज़िशें चल रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
धर्मांतरण पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- आदिवासी सबसे बड़ा हिंदू#Raipur #CGNews #Chhattisgarh #VishnuDeoSai #Conversion #Hindu https://t.co/ICzDlBeN92
— IBC24 News (@IBC24News) April 20, 2025

Facebook



