Triple Talaq Accused Arrested: तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, पद्मनाभपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Triple Talaq Accused Arrested: तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, पद्मनाभपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Triple Talaq Accused Arrested: तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने वाला आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, पद्मनाभपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

(Triple Talaq Accused Arrested, Image Source: IBC24 News)

Modified Date: April 27, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: April 27, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी ने मौखिक रूप से तीन तलाक देकर दूसरी शादी की।
  • आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भोपाल भाग गया था।
  • पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी को भोपाल से पकड़ा।

भिलाई : Triple Talaq Accused Arrested: तीन तलाक देकर दूसरा निकाह करने वाले आरोपी को दुर्ग के पदमनाभपुर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: इजराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों की मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया

2 साल पहले नागपुर से निकाह कर बाद दुर्ग आई रेशमा ने पिछले दिनों पद्मनाभपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके शौहर ने उसे मौखिक रूप से तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह कर लिया है। इधर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अनुच्छेद की धारा 4 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है। इस रिपोर्ट की खबर जैसे ही आरोपी रईस खोखर को लगी वह भोपाल भाग गया इसके बाद पदमनाभपुर पुलिस ने उसकी पतासाजी की और उसे भोपाल जाकर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

 ⁠

प्रार्थना ने बताया था कि, शादी के कुछ दिन बाद ही उसके शौहर का व्यवहार बदल गया था और उससे बिना कारण ही ससुराल वाले सब झगड़ा करने लगे थे। इसी बीच 18 दिसंबर 2024 को रईस खोखर ने उसे तीन तलाक देकर दूसरी लड़की से शादी कर ली इसके बाद उसने पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई।

Read More: SJVN Share Price: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर में गिरावट, एक्सपर्ट ने 34.38% अपसाइड की जताई संभावना – NSE: SJVN


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।