बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ रहे टीवी, बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज, लोगों को कर रहें नशे के खिलाफ जागरूक

Nizat campaign of Bilaspur Police : न्यायधानी की पुलिस ड्रग्स, नारकोटिक्स और अवैध नशे के विरुद्ध 'निजात अभियान' चला रही है।

बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ रहे टीवी, बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज, लोगों को कर रहें नशे के खिलाफ जागरूक

Nizat campaign of Bilaspur Police

Modified Date: April 8, 2023 / 11:23 am IST
Published Date: April 8, 2023 11:23 am IST

बिलासपुर : Nizat campaign of Bilaspur Police : न्यायधानी की पुलिस ड्रग्स, नारकोटिक्स और अवैध नशे के विरुद्ध ‘निजात अभियान’ चला रही है। जिसमें सख्त कार्यवाही, व्यापक जनजागरुकता कार्यक्रम और नशे के आदी लोगों की मदद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Chharatpur Breaking : आधा दर्जन गुमटियों में लगी आग, कई दुकानें जलकर हुई खाक 

‘निजात अभियान’ को मिला कलाकारों का समर्थन

Nizat campaign of Bilaspur Police :  बिलासपुर पुलिस के ड्रग्स, नारकोटिक्स और अवैध नशे के विरुद्ध ‘निजात अभियान’ के समर्थन में बॉलीवुड/टीवी के प्रसिद्ध कलाकारों प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, पीयूष मिश्रा, गायिका कविता कृष्णमूर्ति, कैलाश खेर, वीरेंद्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी, मनमोहन तिवारी आदि ने वीडियो अपील जारी की है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा, इस वजह से नेताओं में है नाराज​गी, विधानसभा चुना में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज भी जुड़े अभियान से

Nizat campaign of Bilaspur Police :  छत्तीसगढ़ के प्रमुख कलाकारों व गायकों अनुज शर्मा, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अवस्थी सहित कई अन्य ने भी इस अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है। ये अपील लोगों विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रही हैं। अन्य सेलिब्रिटी भी इससे जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम ने उठाया कर्मचारियों का मुद्दा, कहा- ‘प्रदेश सरकार ने कर्मचारी विरोधी हदों को किया पार’ 

फरवरी महीने में शुरू हुआ था अभियान

Nizat campaign of Bilaspur Police :  फरवरी महीने से शुरू किए गए नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के तहत स्कूल कॉलेज और सार्वजनिक जगहों पर कुल 505 कार्यक्रम किए गए। जिले में सैकड़ों जगहों पर जन सहयोग से नशे विरुद्ध स्लोगन वाला वॉल-राइटिंग और फ्लेक्स लगा है। मिले निजात नाम से जारी रैप सॉन्ग युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। नशे विरुद्ध जिंगल्स युक्त निजात रथ गांव गांव नशे विरुद्ध प्रचार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत दो माह में ही ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आबकारी और एनडीपीएस एक्ट कुल 1303 लोग गिरफ्तार किए गए है, जिनमें से गैर-जमानतीय प्रकरणों में 228 आरोपी जेल भेजे गए। साथ ही जिले के दस थानों में नशे के आदी लोगों की मॉनिटरिंग के लिए नशा मुक्ति कक्ष बन रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.