Chhattisgarh Crime News: सक्ती पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Chhattisgarh Crime News: सक्ती जिले में मुक्तिधाम के पास शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

Chhattisgarh Crime News: सक्ती पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Chhattisgarh Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Netram Baghel,
Modified Date: October 27, 2025 / 04:44 pm IST
Published Date: October 27, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सक्ती जिले में मुक्तिधाम के पास शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझाया।
  • पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया था।

Chhattisgarh Crime News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के जमगहन मुक्तिधाम के पास 23 अक्टूबर को मृत हालात में एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। मृतक की पहचान दलालपाली निवासी छोटूराम यादव के रूप में हुई थी।पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरू कर दी थी और शव को पीएम के लिए भेजा गया था।पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई तब जांच और तेज कर दलालपाली के ही धरमु अजगळे व विनोद अजगळे दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछ्ताछा में चौकाने वाले खुलासे हुए। आरोपीयों ने बताया कि शराब के लिए पैसे नहीं देने पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर शव को फेंकने का जुर्म स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

Chhattisgarh Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, दरअसल 23 अक्टूबर को जमगहन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखा ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शव को पीएम के लिए भेज दिया। जैसे ही पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच तेज की और आसपास के लोगों से पूछताछ की साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime News: पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तब आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, मृतक से शराब पीने के लिए पैसे का मांग कर रहे थे और मृतक ने पैसे देने से जब मना किया तब विवाद हुआ। विवाद के बाद दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर छोटूराम को मौत के घाट उतार दिया और किसी को कोई पता न चला सोंचकर शव को दूसरे गांव के मुक्तिधाम के पास फेंक दिया था। पुलिस ने जुर्म कबूल करने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: MP News : नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में अनियमितता का आरोप, अब जांच करेगी क्राइम ब्रांच की टीम, साइबर सेल ने दिए निर्देश 

यह भी पढ़ें: Sagar News: महिला ने जनपद सदस्य की कार में की तोड़फोड़, इस वजह से उठाया ये फैसला, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

यह भी पढ़ें: Janjgir News: छत्तीसगढ़ के इस शराब दुकान में बवाल! आरोपी ने खुद को सेना का जवान बताकर किया ये कांड, फिर चखना दूकान में… सबकुछ CCTV में कैद


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.