Sagar News | Photo Credit: IBC24
सागर: Sagar News मध्यप्रदेश के सागर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने जनपद सदस्य की कार में तोड़फोड़ कर दी। महिला का आरोप है कि जनपद सदस्य ने मिलीभगत करके उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
Sagar News मिली जानकारी के अनुसार, महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर उनके ही परिवार के लोगों ने कब्जा किया था। जिसकी शिकायत महिला ने कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज महिला ने आज जनपद सदस्य की कार को निशाना बनाया और परिसर मे खड़ी जनपद सदस्य की कार में तोड़फोड़ कर दी।
इस घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार जनपद पंचायत के परिसर पर खड़ी थी इसी दौरान महिला सड़क किनारे एक बड़े से पत्थर लाती है और कार की कांच को तोड़ देती है। धीरे धीरे वो पूरे कार को निशाना बना लेती है। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है।