Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir News/Image Source: IBC24
जांजगीर: जिले के खोखरा क्षेत्र में शराब दुकान संचालक और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी दुकान पर चखना खरीदने आया और पैसे न देने पर विवाद शुरू कर दिया। जब दुकान संचालक ने पैसे मांगे तो आरोपी ने खुद को सेना का जवान बताकर मारपीट और तोड़फोड़ की।
सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।