आज से राजधानी में दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन, 100 शहरों के महापौर होंगे शामिल
राजधानी में दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन! Two-day All India Mayor Council National convention in Raipur
रायपुरः All India Mayor Council अखिल भारतीय महापौर परिषद का दो दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन आज से रायपुर में होने जा रहा है। जिसमें लगभग सौ शहरों के महापौर शामिल होंगे। नगर निगमों की शक्ति बढ़ाने, महापौरों की चुनाव के प्रकिया में एक रुपता लाने, नगर निगम के आयुक्त के लिए अलग कैडर बनाने जैसे जरुरी मुद्दों पर राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान चर्चा होगी।
All India Mayor Council अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि सम्मेलन में जो चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा, उसे केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। सुबह साढ़े दस बजे शुरु होने वाले इस अधिवेशन के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से महापौर के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। जिनका स्वागत एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पंरपारिक लोक नुत्य और बाजे-गाजे के साथ किया जा रहा है।
Read More: Shani Amavasya 2022 : शनि अमावस्या के दिन भूलकर भी न करें ये काम, क्रोधित हो जाते हैं शनि
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए अतिथि महापौरगणों के साथ आज चंदखुरी के सुप्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर के दर्शन हेतु पहुंचा।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और मंदिर की दिव्यता एवं भव्यता की सराहना की।#MayorCouncil pic.twitter.com/MH6K4d5wyI
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) August 26, 2022

Facebook



