National Agricultural Conference: नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन’ 15 और 16 सितंबर को, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे शामिल

National Agricultural Conference: नई दिल्ली के भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का आयोजन होगा।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 02:54 PM IST

National Agricultural Conference / Image Source: X Handle

HIGHLIGHTS
  • दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन' 15 और 16 सितंबर को होगा नई दिल्ली में।
  • केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता।
  • छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे शामिल।

रायपुर: National Agricultural Conference: नई दिल्ली के पूसा स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में 15 और 16 सितंबर को दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन -‘रबी अभियान 2025‘ का आयोजन होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री राम विचार नेताम शामिल होंगे। मंत्री नेताम इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के हित में लिए गए निर्णयों, नीतियों और विकास कार्यो के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी देगें।

यह भी पढ़ें: Smartphone Charger: क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन चार्जर सफेद ही क्यों होते हैं? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान? 

केंद्रीय कृषि मंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

National Agricultural Conference:  इस सम्मेलन में देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्यों के प्रतिनिधी शामिल होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में राज्यों के कृषि मंत्री, आईसीएआर के महानिदेशक, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।