बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई दो गुटों की लड़कियां, जूते-चप्पल ही नहीं एक दूसरे पर बरसाए लाठी-डंडे
बीच सड़क पर आपस में भिड़ गई दो गुटों की लड़कियां,! Two Groups of Girls Clash on Road due to Normal Argument
अंबिकापुर: Two Groups of Girls Clash शहर के ब्रह्मरोड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीच सड़क पर लड़कियों का दो गुट आपस मे भीड़ गया। बताया गया कि लड़कियों के बीच जूते चप्पल के साथ साथ लाठी डंडे चले। करीब एक घंटे तक चले इस फिल्मी ड्रामे के बाद मामला शांत हो सका, लेकिन अब तक मामले की थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई जा सकी है। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Two Groups of Girls Clash दरअसल सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो लड़कियां आपस मे बातचीत कर रही थी, लेकिन बातचीत कब हाथापाई में बदल गई ये किसी को समझ ही नही आया और बीच सड़क पर लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़कर लाठी डंडों तक कि पिटाई शुरू कर दी। घटना का कारण क्या था और किस बात को लेकर ये विवाद हुआ? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है और इसकी सूचना पुलिस तक भी नहीं पहुंची है।

Facebook



