छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद |

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद

:   Modified Date:  February 20, 2023 / 12:22 PM IST, Published Date : February 20, 2023/12:22 pm IST

रायपुर, 20 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सोमवार को नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजानंदगांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना महाराष्ट्र से सटे जिले में बोरतलाव पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में सुबह सात बजे और आठ बजे के बीच हुई जब दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक अनिल कुमार मोटरसाइकिल से बोरतलाव पुलिस शिविर से महाराष्ट्र सीमा की ओर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी। नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने रास्ते में अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हमले के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने हथियार नहीं रखा था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी और राज्य की राजधानी से 180 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।

भाषा संजीव संजीव सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)