छत्तीसगढ़ के इन दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने किया 1 लाख 15 हजार लोगों का वैक्सीनेशन, कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में होंगी सम्मानित

Two women health workers of Chhattisgarh will be honored tomorrow in Delhi

छत्तीसगढ़ के इन दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने किया 1 लाख 15 हजार लोगों का वैक्सीनेशन, कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में होंगी सम्मानित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: March 7, 2022 9:12 pm IST

रायपुरः health workers of Chhattisgarh कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ की दो टीकाकरण कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। कबीरधाम की पिंकी खरे और रायगढ़ की प्रमिला देवांगन को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Read more : गिरौदपुरी मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा कर लिया आशीर्वाद 

health workers of Chhattisgarh कार्यक्रम में कोरोना नियंत्रण में टीकाकरण कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए देश भर से चयनित महिला टीकाकरण कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनकी अथक मेहनत से देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को व्यापक सफलता मिली है। भारत के कोरोना टीकाकरण अभियान को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।

 ⁠

Read more : UP Exit Poll 2022: UP में योगी फिर साबित होंगे ‘उपयोगी’ या कांग्रेस-सपा देगी टक्कर? देखिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

कबीरधाम जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी की टीकाकरण कर्मी पिंकी खरे ने कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 425 सत्रों में अकेले 70 हजार 333 टीके लगाए हैं। वहीं रायगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर की प्रमिला देवांगन ने 402 सत्रों में अकेले 45 हजार 463 टीके लगाए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार कोविन एप्लीकेशन में दर्ज डॉटा के मूल्यांकन के आधार पर पुरस्कार के लिए प्रदेश की इन दोनों टीकाकरण कर्मियों का चयन किया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।