UCG ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्विवद्यालय समेत 11 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर सूची में डाला, प्रबंधऩ की हो रही जमकर किरकिरी

खास बात ये है कि नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 11 अन्य यूनिवर्सिटी को भी यूजीसी ने इसी तरह का नोटिस भेजा है जिसमें बिलासपुर की अटल यूनिवर्सिटी और कुशाभाउ ठाकरे यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

UCG ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्विवद्यालय समेत 11 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर सूची में डाला, प्रबंधऩ की हो रही जमकर किरकिरी

CG University defaulter list

Modified Date: January 31, 2024 / 07:32 pm IST
Published Date: January 31, 2024 7:05 pm IST

CG University defaulter list: रायगढ़। लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने पर रायगढ़ की शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने डिफाल्टर सूची में डाल दिया है। यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। ऐसे में लापरवाही को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधऩ की जमकर किरकिरी हो रही है। इधर मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि यूनिवर्सिटी में यूटीडी नहीं होने की वजह से लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी को जवाब भेजा जा रहा है।

खास बात ये है कि नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के 11 अन्य यूनिवर्सिटी को भी यूजीसी ने इसी तरह का नोटिस भेजा है जिसमें बिलासपुर की अटल यूनिवर्सिटी और कुशाभाउ ठाकरे यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

read more:  किसानों को आज मिलेगी बड़ी सौगात! अंतर की राशि को लेकर CG सरकार करेगी बड़ा ऐलान! | CG Latest news

 ⁠

दरअसल यूजीसी की गाइड लाइन के मुताबिक सभी यूनिवर्सिटी को छात्रों से जुड़े मसलों की सुनवाई और निराकरण करने के लिए लोकपाल की नियुक्ति करनी है। इस संबंध में सभी यूनिवर्सिटी को समय समय पर निर्देश जारी किया जाता है। रायगढ़ के नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी को भी बीते साल मई महीने में इस संबंध में यूजीसी के द्वारा पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था लेकिन यूनिवर्सिटी ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं की।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यूजीसी ने नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश की 11 यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है। यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर सूची में भी शामिल किया गया है। मामला सामने आऩे के बाद भाजपा यूनिवर्सिटी की लचर व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। भाजपा का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने जल्दबाजी में यूनिवर्सिटी की स्थापना की। यूनिवर्सिटी के लिए पर्याप्त सेटअप, जमीन और भवन की व्य्वस्था भी नहीं की गई। नतीजन यूनिवर्सिटी आधी अधूरी व्यवस्था के बीच संचालित हो रही है और खामियां उजागर हो रही हैं।

read more: मंदसौर में गैंग रेप पीड़िता बच्ची के परिवार को स्कूल ने भेजा 14 लाख का नोटिस, नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना

इधर मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की अपनी ही दलील है। यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि यूनिवर्सिटी में अभी यूटीडी यानि शैक्षणिक क्लासेस शुरु नहीं हुई है। लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया और शर्तें काफी जटिल हैं। फिर भी इस दिशा में यूनिवर्सिटी प्रय़ास कर रही है। शैक्षणिक क्लासेस नहीं होने की वजह से लोकपाल की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। यूजीसी को इस संबंध में अवगत कराया जा रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com