Biranpur Hatyakand: मुझे समझ नहीं आता CBI क्या जांच करेगी? बिरनपुर हत्याकांड के मामले को लेकर उमेश पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
Biranpur Hatyakand: मुझे समझ नहीं आता CBI क्या जांच करेगी? बिरनपुर हत्याकांड के मामले को लेकर उमेश पटेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

Biranpur Hatyakand
रायपुर: Biranpur Hatyakand साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर में हुई भुवनेश्वर साहू की हत्या के मामले की जांच सीबीआई करेगी। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है।
Biranpur Hatyakandविधायक उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश की सरकार को अपनी ही पुलिस पर विश्वास नही है, इस लिए बिरनपुर भुवनेश्वर हत्याकांड पर सीबीआई जांच करवा रही है। CBI घोषणा से पुलिस का आत्मविश्वास कम होगा। मुझे समझ नहीं आता CBI क्या जांच करेगी?
Read More: AAP ने जारी किया वीडियो, कहा- BJP ने नेता प्रतिपक्ष को खरीदने की कोशिश की
आपको बता दें कि आज विधानसभा कार्यवाही के दौरान साजा विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर हत्याकांड का मामला उठाया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने की ओर गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित किया।
उन्होंने पूछा कि 36 आरोपियों का नाम दिया था, 12 को ही गिरफ्तार किया गया बाकी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी। बताया गया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, विवेचना जारी है, चालान भी पेश कर दिया गया है।