केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान, कोयले की कमी अब नहीं रही, मांग से अधिक हो रहा डिस्पैच और उत्पादन |Union Coal Minister Prahlad Joshi's statement, there is no shortage of coal, dispatch and production exceeding demand

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान, कोयले की कमी अब नहीं रही, मांग से अधिक हो रहा डिस्पैच और उत्पादन

केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान, कोयले की कमी अब नहीं रही, मांग से अधिक हो रहा डिस्पैच और उत्पादन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : October 13, 2021/11:44 pm IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब कोयले की कमी नहीं रही, मांग से अधिक डिस्पैच और उत्पादन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1.9 मिलियन टन रोज की जरूरत है और अब 2.08 मिलियन टन की सप्लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:त्रिपाठी के छक्के से दिल्ली को हराकर केकेआर आईपीएल फाइनल में

उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्किट व पोस्ट कोविड कोयला कमी की बड़ी वजह बनी है, देश के कोयला उत्पादन में 14 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। गेवरा-दीपका-कुसमुंडा खदान को तय लक्ष्य पूरा करने कहा गया है।

ये भी पढ़ें:दाभोलकर हत्याकांड: सीबीआई ने 32 गवाहों की सूची सौंपी

केंद्रीय कोयला मंत्री ने दावा किया कि धीरे-धीरे कोल स्टॉक बढ़ेगा, कोयले की कमी नहीं आएगी, अधिकारियों ने बेहतर उत्पादन का भरोसा दिया है। वहीं भू-विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये हैं। बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी खदान गेवरा के दौरे पर मंत्री प्रहलाद जोशी आए थे।

 
Flowers