Bejod Bastar : IBC 24 का बेजोड़ बस्तर LIVE, बस्तर के विकास की बात सीएम बघेल के साथ…
Unique Bastar: Bhupesh Baghel will participate in IBC 24 program organized in Bastar
रायपुर। Bejod Bastar छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल अपने जनभागीदारी और सामाजिक दायित्व की सहभागिता को निभाते हुए उन लोगों को सम्मानित कर रहा है जिन्होंने अपना पसीना बहाकर अपनी मेहनत और ईमानदारी से धुर नक्सल क्षेत्र बस्तर में विकास की नई इबारत लिखी या बस्तर को विकास के राह में आगे बढ़ाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। आज उन व्यक्त्यिों, संस्थाओं को सम्मानित करेगा।
Read More : कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा से पहले शोभा ओझा ने की पीसी, मोदी सरकार पर वॉर को कांग्रेस तैयार

Facebook



