Conversion in Raipur: राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, कर रहे कार्रवाई की मांग
Conversion in Raipur: रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है। एक घर में चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे।
UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है।
- एक घर में चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे।
- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया है।
Conversion in Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हिंदू संगठन लगातार धर्मांतरण का खुलासा कर रहे हैं और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में चल रहा धर्मांतरण का खेल अब राजधानी तक पहुंच गया है। ऐसा इसलिए खा जा रहा है क्योंकि, रायपुर में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए बजंरग दल ने हंगामा किया है।
राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल
Conversion in Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ है। एक घर में चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि, महिला काफी समय से बीमार थी और इलाज के बहाने उसे धर्मांतरण में फसाने की साजिश की गई।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Conversion in Raipur: बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर जमकर हंगामा कर रहे हैं और धर्मांतरण कराने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। धर्मांतरण का मामला सामने आने बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म प्रचारकों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों को पुलिस के बीच धर्म प्रचारकों का पैदल जुलूस निकालने की मांग को लेकर झूमा झटकी भी हुई है। लोगों ने पुलिस की गाड़ी रोकने का भी प्रयास किया है।

Facebook



