नगरीय निकाय चुनावः जल्द हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में नामों पर लगी मुहर

राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई।

नगरीय निकाय चुनावः जल्द हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में नामों पर लगी मुहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: November 30, 2021 8:24 pm IST

रायपुरः राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम सहित विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। करीब 6 घण्टे तक चली इस मैराथन बैठक में सभी नगरीय निकायों के लिए प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए है। जल्द ही इन नामों की घोषणा हो सकती है।

Read more : नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की मांग 

बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि आज कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में लगभग सभी प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं। जहां कुछ दिक्कत है,वहां फिर से सर्वे करा कर तय करेंगे। उन्होनें कहा कि हम विपक्ष को कमजोर नहीं मानते है। उन्होनें कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी जगह पर हमारे प्रत्याशी विजयी होंगे।

 ⁠

Read more : वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हो सकते है ये लोग, फाइजर के रिसर्च में हुआ खुलासा 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।