उप्र : कर्ज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

उप्र : कर्ज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

उप्र : कर्ज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार
Modified Date: June 7, 2024 / 10:51 pm IST
Published Date: June 7, 2024 10:51 pm IST

बलरामपुर (उप्र) सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एक शाखा प्रबंधक को कर्ज देने के नाम पर साजिश और धोखाधड़ी से रुपये हड़पने के आरोप में कानपुर से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृज नंदन राय ने बताया कि कोतवाली देहात के मानिककोट गांव के रहने वाले दिनेश कुमार मिश्र ने आरोप लगाया कि बलरामपुर स्‍थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अन्य चार कर्मचारियों ने उनकी वृद्ध माता कांति देवी के नाम पर फर्जी तरीके से 10 लाख का ऋण स्वीकृत कर रुपये हड़प लिए और बाद में वसूली करने के नाम पर उनका घर और टैक्टर कुर्क करने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि बैंक से जब उन्होंने ऋण के कागजात मांगे तो उन्हें मुहैया नहीं कराए गये, जिसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया कि कांति देवी के नाम से ऋण तो लिया गया लेकिन हस्ताक्षर कांति देवी के नहीं थे।

उन्होंने बताया कि ऋण की राशि भी हड़प ली गयी।

पुलिस के मुताबिक, वर्तमान में उन्नाव जिले के इंद्रामऊ शाखा प्रबंधक के तौर पर कार्यरत नितेश शुक्ला को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में