लगातार हुई बारिश ने बढ़ाई जनता की मुश्किलें, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, आज की कीमत जानें यहां
Vegetable prices increased : प्रदेश में लगातार हुई बारिश ने लोगों की मुसीबतें तो बढ़ाई ही थी और अब बारिश के चलते लोगों को महंगाई की मार
Vegetable prices
रायपुर : Vegetable prices increased : प्रदेश में लगातार हुई बारिश ने लोगों की मुसीबतें तो बढ़ाई ही थी और अब बारिश के चलते लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। लगातार हुई बारिश से सब्जियों की फसल ख़राब हुई है और कम पैदावार होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लग गए हैं।
120 रुपए पहुंची हरी मिर्ची की कीमत
Vegetable prices increased : राजधानी में धनिया 200, गोभी 80, हरी मिर्च 120, पालक 120, भिंडी 80, मूंगा 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। लगातार हुई बारिश से सब्जियों की पैदावार में कमी आई है और बाजार में कम सब्जियां आने की वजह से सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को अभी कुछ दिनों तक सब्जियों के बढे हुए दामों में ही सब्जी खरीदनी होगी।

Facebook



