Jagdeep Dhankhar Visit at CG: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजधानी के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजधानी के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल! Jagdeep Dhankhar Visit at CG

Jagdeep Dhankhar Visit at CG: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजधानी के आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
Modified Date: January 20, 2024 / 07:10 am IST
Published Date: January 20, 2024 7:10 am IST

रायपुरः Jagdeep Dhankhar Visit at CG उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उप राष्ट्रपति राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Read More: राम आएंगे! प्रेग्नेंट महिलाएं 22 जनवरी को कराना चाह रहीं डिलेवरी, डॉक्टर्स ने भी की तैयारी 

Jagdeep Dhankhar Visit at CG निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को नई दिल्ली से वायु सेना विमान से सुबह 9.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से राजभवन आएंगे। उप राष्ट्रपति राजभवन से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.55 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति कार्यक्रम पश्चात पूर्वान्ह 12.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे।

 ⁠

Read More: All school and college closed: 22 जनवरी को बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजभवन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान कर शाम 4.10 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे और वहां आयोजित विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम पश्चात शाम 5.20 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर शाम 5.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से शाम 5.50 बजे दिल्ली के प्रस्थान करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।