Bilaspur Crime News: न्यायधानी की सड़कों पर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद उड़ी पुलिस की नींद, 4 गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: छत्तीगसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 09:28 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 09:38 AM IST

Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ है।
  • इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
  • पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीगसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरना करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Australia 2nd ODI Live: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी कंगारू टीम.. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने उतरेगी गिल की सेना

रिवर व्यू इलाके में जमकर चले लात-घूंसे

Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना न्यायधानी बिलासपुर के रिवर व्यू की है। यहां बीच सड़क पर दो गुटों के युवक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। इतना ही नहीं विवाद के दौरान युवकों ने एक दूसरों को सड़क पर पटका भी है।

यह भी पढ़ें: Ranjan Pathak Gang Encounter: पुलिस के साथ भीषण एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत गिरोह के 4 सदस्य ढेर..  क़त्ल और डकैती जैसे वारदातों को देते थे अंजाम

पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो युवकों के साथ कुछ लड़कियां भी नजर आ रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवकों की पहचान शुरू कर दी है और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है।