Bilaspur Crime News/Image Credit: IBC24
Bilaspur Crime News: बिलासपुर: छत्तीगसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरना करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों गुटों के युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं।
Bilaspur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना न्यायधानी बिलासपुर के रिवर व्यू की है। यहां बीच सड़क पर दो गुटों के युवक आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले। इतना ही नहीं विवाद के दौरान युवकों ने एक दूसरों को सड़क पर पटका भी है।
Bilaspur Crime News: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो युवकों के साथ कुछ लड़कियां भी नजर आ रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवकों की पहचान शुरू कर दी है और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है।