Ranjan Pathak Gang Encounter: पुलिस के साथ भीषण एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत गिरोह के 4 सदस्य ढेर..  क़त्ल और डकैती जैसे वारदातों को देते थे अंजाम

दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक और अपराध स्थल जांच टीमों को बुलाया गया। आरोपी रंजन और बिमेश अमन कई मामलों में वांछित था।

Ranjan Pathak Gang Encounter: पुलिस के साथ भीषण एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत गिरोह के 4 सदस्य ढेर..  क़त्ल और डकैती जैसे वारदातों को देते थे अंजाम

Ranjan Pathak Gang Encounter

Modified Date: October 23, 2025 / 09:32 am IST
Published Date: October 23, 2025 8:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में रंजन पाठक गिरोह का एनकाउंटर
  • चार कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
  • बिहार में कई हत्याओं में थे वांटेड

Ranjan Pathak Gang Encounter in Delhi: नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बड़े ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन करते हुए एक बड़े मुठभेड़ को अंजाम दिया है। रोहिणी इलाके में हुए इस एनकाउंटर में बिहार के कुख्यात रंजन पाठक गिरोह के चार सदस्यों को मार गिराया गया है। बताया जा रहा है कि, यह मुठभेड़ रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच सुबह करीब 2:20 बजे हुई।

सभी पर थे हत्याएं हथियारबंद डकैती के आरोप

मुठभेड़ में बिहार के सीतामढी के रहने वाले रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ ​​बिमलेश सहनी (25), मनीष पाठक (33), अमन ठाकुर (21) को ढेर कर दिया गया। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बताया कि चारों बिहार में कई जघन्य मामलों में वांटेड थे। इनके खिलाफ कई हत्याएं और हथियारबंद डकैती के आरोप थे हैं। यह गिरोह बिहार में ब्रह्मश्री सेना के जिला प्रमुख गणेश शर्मा, मदन शर्मा और आदित्य सिंह की हत्याओं में शामिल था।

दोनों तरफ से हुई जोरदार फायरिंग

Ranjan Pathak Gang Encounter in Delhi: पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बनाने की खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में जाल बिछाया। जब पुलिस टीम ने संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर के लिए, लेकिन भीषण गोलीबारी हुई। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

बिहार में थे सभी वांटेड

ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए, डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव यादव ने कहा, ” दिल्ली में रंजन पाठक- मनीष पाठक गिरोह की गतिविधि के बारे में विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने रोहिणी में एक ऑपरेशन शुरू किया। गोलीबारी के दौरान, सभी चार अपराधियों को गोली लगी और बाद में उनकी मौत हो गई। यह गिरोह बिहार में कई जघन्य अपराधों में वांछित था।”

Ranjan Pathak Gang Encounter in Delhi: दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और फोरेंसिक और अपराध स्थल जांच टीमों को बुलाया गया। आरोपी रंजन और बिमेश अमन कई मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ डुमरा, चौरट, गहरा और पुरनहिया में आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की कई संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इन्हें भी पढ़ें

युक्तियुक्तकरण में स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों के​ खिलाफ कार्रवाई तय, स्कूल शिक्षा विभाग ने दी मंजूरी

पटाखा फोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, शिक्षक और परिजनों पर चाकू व रॉड से हमला, 8 नामजद आरोपी FIR की जद में 

मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown