सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ का वीडियो आया सामने, लॉन्चर दागते हुए नजर आ रहे जवान
Video of Naxalite and police encounter in Sukma goes viral नक्सलियों से हूई जवानों की मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है।
Video of Naxalite and police encounter: सुकमा। सुकमा ज़िले के डब्बामर्का इलाक़े में नक्सलियों से हूई जवानों की मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में जवान नक्सलियों पर अत्याधुनिक हथियारों से जवाबी कार्यवाही करते दिखाई पड़ रहे हैं। दरअसल सुकमा ज़िले के डब्बामर्का इलाक़े में सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन व एसटीएफ़ के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सलियों पर बीजीएल दागा, जिसके जवाब में जवानों ने भी अत्याधुनिक हथियारों से नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही की थी, जिसमें बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने पाँच से छः नक्सलियों के घायल होकर भागने का दावा किया था। वहीं मौक़े से भारी मात्रा में बीजीएल के सेल व अन्य नक्सल सामग्रियाँ बरामद की गई थी। उसी मुठभेड़ का ये लाइव विडियो सिर्फ़ IBC24 पर आप देख सकते हैं।
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
आपको बता दें कि सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच कल मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने बीजीएल और अन्य विस्फोटक सामग्री नक्सलियों की बरामद की है। गुरुवार को सुबह 6:00 सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के डब्बामरका पुलिस कैंप से कोबरा 208 और STF की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए सकलेर क्षेत्र में रवाना किया गया था।
सुरक्षाबल के जवानों ने की अंधाधुंध फायरिंग
तभी जंगल में मौजूद 7 नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की।
Video of Naxalite and police encounter: जवानों के जवाबी कार्यवाही में पांच से छह नक्सली घायल हो गए, जिन्हें सुरक्षाबल के जवानों ने घायल अवस्था में भागते हुए देखा गया, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

Facebook



