छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मृत्यु

छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मृत्यु

छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मृत्यु
Modified Date: September 22, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: September 22, 2025 1:06 pm IST

कोरबा, 22 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र में रविवार शाम जंगली हाथी के हमले में तनेरा गांव निवासी धन सिंह पोर्ते (50) की मृत्यु हो गई।

पसान वन परिक्षेत्र के अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि तनेरा गांव निवासी पोर्ते जंगल गया हुआ था, उस दौरान उसका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पोर्ते हाथी को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों तले कुचल दिया। इस घटना में पोर्ते की मौके पर ही मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दी गई है। शेष 5.75 लाख रुपये शासन के नियमानुसार सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद दे दी जाएगी।

सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 57 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसे देखते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने के लिए मना किया गया है।

राज्य के उत्तरी भाग में मानव-हाथी संघर्ष पिछले एक दशक से चिंता का एक प्रमुख कारण रहा है, जबकि पिछले कुछ वर्षों में यह खतरा मध्य क्षेत्र के कुछ जिलों में भी फैल गया है।

इस खतरे का सामना करने वाले जिले मुख्य रूप से सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर हैं।

भाषा सं संजीव रंजन

रंजन


लेखक के बारे में