CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के यात्री मन ध्यान देवव! रेलवे ने अचानक इन ट्रेनों को किया रद्द, गंतव्य से पहले ही समाप्त होंगी ये गाड़ियां, यहां देखें पूरी सूची
छत्तीसगढ़ के यात्री मन ध्यान देवव! रेलवे ने अचानक इन ट्रेनों को किया रद्द, गंतव्य से पहले ही समाप्त होंगी ये गाड़ियां, Chhattisgarh Train Cancelled SECR Zone Railway News
Chhattisgarh Train Cancelled. Image Source- IBC24
- जांजगीर नैला–चांपा सेक्शन में गर्डर डिलांचिंग कार्य
- 22 से 25 जनवरी तक रेल परिचालन प्रभावित
- 6 ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनें बीच रास्ते में समाप्त
बिलासपुर। Chhattisgarh Train Cancelled अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और हाल में ही ट्रेन से कही सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत जांजगीर नैला–चांपा रेलखंड में तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस सेक्शन में गर्डर डिलांचिंग (स्थापना) कार्य किया जाना है, जिसके कारण 22 जनवरी से 25 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का परिचालन गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अवधि में कुल 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी, वहीं 2 ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं जाएंगी और बीच रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। प्रभावित ट्रेनों की सूची और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशनों और आधिकारिक माध्यमों पर उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि जांजगीर नैला–चांपा सेक्शन में किया जा रहा यह कार्य रेल संरचना की मजबूती और भविष्य में सुरक्षित परिचालन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।
इन ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित
Chhattisgarh Train Cancelled इससे पहले रेलवे ने 17 और 18 जनवरी को भी कुछ ट्रेनों को रद्द किया था। बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन दो दिन नहीं चली थी। बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेकर मेंटेनेंस वर्क किया गया था। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित थी
रद्द ट्रेनें
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 एवं 24 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को कोरबा से चलने वाली 68731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।
बीच में समाप्त/प्रारम्भ होने वाली ट्रेनें
- दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
- इसी प्रकार दिनांक 23 एवं 25 जनवरी 2026 को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें
- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! 36 घंटे के एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, टॉप लीडर दिलीप बेंडजा मारा गया
- HDFC Bank Share Price: अब निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! Q3 नतीजों ने पलटा पूरा खेल, 48 में से 46 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर किया ये बड़ा दावा
- Indore Crorepati Beggar: इंदौर का करोड़पति भिखारी! कार में जाता है फिल्ड पर, फिर घसीट-घसीटकर लोगों से मांगता है पैसे, कर्जदारों से हर महीने 50000 रुपए वसूलता है ब्याज
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- IND vs NZ ODI Series: पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज.. इन खिलाड़ियों का रहा पूरे श्रंखला में दबदबा
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब

Facebook


