कचरा यार्ड की दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने महापौर और अधिकारियों को बनाया बंधक, मिला अश्वासन तब जाकर किया रिहा
कचरा यार्ड की दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने महापौर और अधिकारियों को बनाया बंधक! Villagers hostage Korba Nigam mayor and officers
कोरबा: hostage Korba Nigam mayor निगम अमले के रवैये से नाराज बस्ती के लोगों ने निरीक्षण पर पहुंचे महापौर और अधिकारियों को बंधक बना लिया।
hostage Korba Nigam mayor दरअसल मामला जिले के 15 ब्लॉक इलाके का है, जहां मैग्जीन भांठा मोहल्ले के बगल में ही निगम ने कचरे का यार्ड बनाया है, जिसके दुर्गंध से परेशान लोगों ने मुहल्ले में कचरा डंप करने का विरोध करते हुए यार्ड के गेट पर ताला लगा दिया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद और अधिकारी अंदर ही फंस गए, जिसके बाद महापौर ने 15 दिनों में कचरा खाली कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। बस्ती के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था।
Read More: 2023 की तैयारी…हिंदुत्व पड़ेगा भारी! बहुसंख्यक वोटरों को साधे बिना आसान नहीं होगा मुकाबला

Facebook



