त्रिस्तरीय पंचायत आम और उपचुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, 18 प्रकार के दस्तावेज का उपयोग कर सकेंगे मतदाता

Votes will be cast tomorrow for panchayat general and by-elections

त्रिस्तरीय पंचायत आम और उपचुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, 18 प्रकार के दस्तावेज का उपयोग कर सकेंगे मतदाता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: January 19, 2022 11:38 pm IST

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम और उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। कुल 1 हजार 66 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए मतदाता 18 प्रकार के दस्तावेज का उपयोग कर सकेंगे। आम और उप चुनाव के तहत 330 पंच पदों के लिए 733, 152 सरपंच पदों के लिए 455, 27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में मतदान मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से होगा।

Read more :  भाजपा की राह पर कांग्रेस! ‘वन बूथ, 10 यूथ’ की बना रही रणनीति, ढाई लाख युवाओं की टीम तैयार करेगी कांग्रेस 

पंच पद के लिए सफेद ,सरपंच पद के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। हर केंद्र में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मी और 1 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। कल होने वाले चुनाव से पहले आज दोपहर से मतदान दल निर्वाचन केंद्रों के लिए रवाना हुए। पूरी चुनाव प्रकिया में कोरोना नियमो का पालन करना जरुरी है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।