त्रिस्तरीय पंचायत आम और उपचुनाव के लिए कल डाले जाएंगे वोट, पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदान दल, 18 प्रकार के दस्तावेज का उपयोग कर सकेंगे मतदाता
Votes will be cast tomorrow for panchayat general and by-elections
रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम और उपचुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। कुल 1 हजार 66 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के लिए मतदाता 18 प्रकार के दस्तावेज का उपयोग कर सकेंगे। आम और उप चुनाव के तहत 330 पंच पदों के लिए 733, 152 सरपंच पदों के लिए 455, 27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में मतदान मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से होगा।
Read more : भाजपा की राह पर कांग्रेस! ‘वन बूथ, 10 यूथ’ की बना रही रणनीति, ढाई लाख युवाओं की टीम तैयार करेगी कांग्रेस
पंच पद के लिए सफेद ,सरपंच पद के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। हर केंद्र में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मी और 1 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। कल होने वाले चुनाव से पहले आज दोपहर से मतदान दल निर्वाचन केंद्रों के लिए रवाना हुए। पूरी चुनाव प्रकिया में कोरोना नियमो का पालन करना जरुरी है।

Facebook



