Water Wastage For Mobile : मोबाइल के लिए बांध से बहाया था पानी, फ़ूड इंस्पेक्टर समेत इन अधिकारियों पर FIR दर्ज
Water Wastage For Mobile : मोबाइल के लिए बांध से बहाया था पानी, Water Wastage For Mobile in Kanker: FIR against Food Inspector and SDO
Water Wastage For Mobile in Kanker
पखांजूरः Water Wastage For Mobile in Kanker परलकोट जलाशय के बेस्ट वियर बेसिन से पानी बहाने के मामले में अब तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है। प्रशासन ने पखांजूर थाने में फ़ूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि आज ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम लाल धीवर को निलंबित किया गया है।
Read More : बीच मैच हुई जमकर मारपीट, प्लेयर के सिर में लगी गंभीर चोट, इलाज के दौरान खिलाड़ी की मौत…
Water Wastage For Mobile in Kanker बता दें कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पंखाजूर के परलकोट जलाशय के पास पार्टी मनाने के लिए गए थे, लेकिन सेल्फी लेते समय उनका महंगा फोन पानी में गिर गया। उन्होंने उसे निकालने के लिए पूरा जलाशय खाली करा दिया। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था और वसूली के भी आदेश जारी दिए गए थे। अब उनके साथ दो और अधिकारियों पर FIR दर्ज की गई है।

Facebook



