Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 नंवबर को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीत लहर चल सकती है।

Weather Update: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना

CG weather Update

Modified Date: November 15, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: November 15, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शीत लहर के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ेगी ठंड
  • दक्षिण भारत के राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में होगी बारिश
  • दिल्ली एनसीआर में ठंज के साथ-साथ प्रदूषण और बढ़ेगा

नईदिल्ली : Weather Update , देश भर में बदलते मौसम के बीच ठंड बढ़ने लगी है। उत्तर भारत में भी सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। कई राज्यों तेजी से ठंड बढ़ने लगी है। अब सुबह शाम के साथ दिन के समय भी हल्की सिहरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की ओर से देश के कई राज्यों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर की है।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 नंवबर को पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शीत लहर चल सकती है। जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में तेजी से गिरा पारा

Weather Update  उत्तर भारत में चलने वाले शीत लहर का असर उत्तर प्रदेश पर भी देखने को मिलने वाला है। शीतलहर के साथ ही राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में तेज सर्द हवाओं के साथ हल्का कोहरा और धुंध की भी स्थिति बनेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ वाले इलाके में रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने वाला है। वहीं पूर्वांचल और कानपुर, बरेली, अयोध्या और बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

 ⁠

मौसम का यही हाल बिहार में भी है। उत्तर प्रदेश और झारखंड के साथ शीतलहर का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। बिहार के कई इलाकों में सुबह शाम कोहरा छाने लगा है। साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। यहा अचानक से ठंड बढ़ने लगी है।

दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी

इसके साथ ही मौसम विभाग की माने, तो दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और माहे के कुछ इलाकों में 16 नवंबर तक बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है। वहीं 16 से 18 नवंबर के बीच आंध्र प्रदेश और अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर भारी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में सांस लेना मुश्किल

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने वाली है। शनिवार की सुबह तेज ठंडी का अहसास हुआ। इसके साथ प्रदूषण के कारण पूरे एनसीआर में स्मॉग छाया हुआ है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में समस्या आ रही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में तो AQI 410 के पार चला गया है। इसके साथ ही ठंड भी लगातार बढ़ रही है।

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com