Weather Update: सचेत रहें, अगले 4 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

chhattisgarh Weather Update: राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम ने फिर करवट फेरी है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश...

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

MP Weather update

रायपुर। chhattisgarh Weather Update: राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम ने फिर करवट फेरी है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इस वजह से बढ़ती उसस से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 5  जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 4 घंटों तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी

इन  5 जिलों में कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, महासमुंद जिला शामिल है। दूसरी ओर बारिश होने की वजह से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई। वे बचते बचाते आगे बढ़ रहे थे।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’

बता दें कि मौसम विभाग ने तीन दिन पूर्व भी अलर्ट जारी किया है। अगले 4 घंटों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी।

यह भी पढ़ें :  राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला