Janjgir Champa News: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक पहुंच गई WCD की टीम, परिजनों के उड़ गए होश
Janjgir Champa News: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, Wedding preparations were going on in the house, suddenly the WCD team arrived
Janjgir Champa News. IBC24 File Photo
जांजगीर-चांपाः Janjgir Champa News जिले में एक बार फिर नाबालिग लड़की शादी रुकवाई गई है। बलौदा ब्लॉक के बुड़गहन गांव में महिला एवं बाल विकास ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, महिला एवं बाल विकास विभाग ने नाबालिग कन्या का विवाह रोका है। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही महिला एवं बाल विकास की टीम बलौदा के ग्राम बुड़गहन पहुंची, जहां बालिका के घर जाकर उसकी अंकसूची की जांच की गई, तब बालिका की उम्र 17 वर्ष 6 माह मिली।
Janjgir Champa News बालिका का विवाह 19 फरवरी को निर्धारित था। विवाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बालिका, उसके माता-पिता और स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया। समझाइश के पश्चात स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता की सहमति से बालिका के विवाह को रोका गया।

Facebook



