Mahakumbh Conclave 2025/ Image Credit IBC24
रायपुर: Mahakumbh Conclave 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।
Mahakumbh Conclave 2025: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई। इस दौरान IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने कौशल्या साय से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही कौशल्या साय से कई सवाल भी पूछे गए। इस दौरान कौशल्या साय ने सभी सवालों का बड़ी विनम्रता से जवाब दिया। सवाल-जवाब के दौरान IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने कौशल्या साय से पूछा कि, महाकुंभ में मां गंगा को स्पर्श के पहले आपने क्या तैयारियां की?
इस सवाल का जवाब देते हुए कौशल्या साय ने कहा कि, हम गंगा मईया के लिए साड़ी, चुनरी कलश जैसी सभी चीजें लेकर गए थे। महाकुंभ में हमने ब्राम्हणों के माध्यम से मां गंगा का स्मरण किया और उनकी पूजा की। हमने सभी कार्य नियम पूर्वक किए।