डिप्टी कलेक्टर का भाई हूं.. कोई खाकी वाला कैसे रोक सकता है? सरकारी गाड़ी में देर रात घूम रहे युवक को पुलिस ने रोका तो हुआ बवाल
When the young man was stopped by the police, there was a ruckus
दुर्गः बीती रात रायपुर से सटे अमलेश्वर थाने में एक डिप्टी कलेक्टर के भाई और पुलिस के बीच विवाद हो गया। पुलिस जहां खाकी के टशन में थी तो डिप्टी कलेक्टर का भाई भी बहन के अफसर होने का रौब दिखाता रहा।
दरअसल, आधी रात को रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने की पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के के दौरान एक कार को रोकी। कार चला रहे युवक ने खुद को अपर कलेक्टर का भाई बताते हुए पुलिस पर रौब झाड़ा। गर्मागर्म बहस हो गई कि अपर कलेक्टर की गाड़ी को और उनके भाई को कैसे कोई खाकी वाला रोक सकता है। थाने के स्टाफ ने अपने अफसरों को सूचना दी और युवक को छोड़ दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद ही अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अमलेश्वर थाना पहुंच गई। उनके साथ उनका बेटा और भाई भी था। अपर कलेक्टर ने थाने के स्टाफ पर शराब पीकर कार्रवाई करने का आरोप लगा दिया। सड़क पर ही सरकारी डॉक्टर बुलाकर थाने के स्टाफ की जांच कराई गई। हालांकि जांच में किसी पुलिसकर्मी के शराब पीने की बात साबित नहीं हुई।
Read more : CUET EXAM : स्थगित हुई ग्रेजुएशन परीक्षा, इस वजह से लिया गया फैसला, जानिए अब कब होंगे एग्जाम
आपको बता दें कि अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अंबिकापुर में पदस्थ हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। वहीं अफसर से जुड़ा मामला होने पर पुलिस भी आगे विवाद नहीं बढ़ाना चाहती।

Facebook



