कौन बनेगा रायपुर दक्षिण सीट से विधायक? सामने आ रहे भाजपा और कांग्रेस के इन दावेदारों के नाम..देखें

Raipur South seat candidate name: भारतीय जनता पार्टी में जहां बहुत से दावेदार सक्रिय हो गए हैं तो वहीं बृजमोहन अग्रवाल के हटने के बाद कांग्रेस इस सीट को आसान मान रही है ।

कौन बनेगा रायपुर दक्षिण सीट से विधायक? सामने आ रहे भाजपा और कांग्रेस के इन दावेदारों के नाम..देखें
Modified Date: June 21, 2024 / 08:14 pm IST
Published Date: June 21, 2024 8:14 pm IST

रायपुर। Raipur South seat candidate name: रायपुर के आठ बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने और विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनके रायपुर के उत्तराधिकारी को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमाई हुई है । भारतीय जनता पार्टी में जहां बहुत से दावेदार सक्रिय हो गए हैं तो वहीं बृजमोहन अग्रवाल के हटने के बाद कांग्रेस इस सीट को आसान मान रही है ।

इधर इस बीच पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि कांग्रेस चाहे किसी भी बड़े नेता को टिकट दे दे भाजपा का छोटा सा कार्यकर्ता उसको निपटा देगा । वहीं राजेश मूणत की चुनौती पर कांग्रेस के पूर्व संसदीय मंत्री विकास उपाध्याय ने कहा कि सत्ता तो आती जाती रहती है किसी को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए । राजेश मूणत मंत्री बनने के लिए इस तरह के बयान देकर चापलूसी कर रहे हैं ।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों इस बात की भी चर्चा है कि बृजमोहन को दिल्ली भेजना भाजपा को रायपुर दक्षिण से कहीं भारी न पड़ जाए। लगातार आठ बार से रायपुर दक्षिण जीत रही भाजपा को जिताऊ प्रत्याशी की तलाश है। इधर चर्चा इस बात की भी है कि बृजमोहन की चली तो पूर्व सांसद सुनील सोनी या फिर परिवार के किसी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है । वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और धरसीवां के पूर्व विधायक देवजी पटेल प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि पार्टी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है।

 ⁠

भाजपा की टिकट के दावेदारों के नाम

भाजपा के अन्य दावेदारों की बात करें तो सुभाष तिवारी जो की रायपुर नगर निगम में सीनियर पार्षद हैं, इनके साथ ही मृत्युंजय दुबे जो कि शहर दक्षिण के ही सुंदरलाल शर्मा वार्ड से तीन बार के निर्दलीय पार्षद चुने गए हैं। इनके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता केदारनाथ गुप्ता जिनकी व्यापारी वर्ग में पकड़ है। साथ ही मनोज वर्मा जो की रायपुर नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के हर नेता का यही कहना है कि इसका फैसला पार्टी हाई कमान करेगी ।

कांग्रेस की टिकट के दावेदारों के नाम

वहीं कांग्रेस नेताओं की बात करें तो इनमें प्रमुख नाम कन्हैया अग्रवाल का है जो की बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। प्रमोद दुबे जो कि रायपुर के मेयर रह चुके हैं । अभी भी निगम में सभापति हैं और तीसरा नाम सनी अग्रवाल का है जो कि विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट वितरण से पहले क्षेत्र में जमकर पैसे खर्च कर चुके हैं और काफी सक्रिय रहे हैं। इस लिस्ट में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और एमआईसी के सदस्य सतनाम पनाग की भी दावेदारी की चर्चा है।

बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी की बड़ी चुनौती इस बात की है कि रायपुर दक्षिण में उनकी जीत को किस तरह से कायम रखा जाए पार्टी में कौन उनका योग्य उत्तराधिकारी होगा ?

read more:  Morena: नगर पालिका निगम में सफाई कर्मचारी और ऑफिस कर्मचारियों का आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल |

read more:  Football Coach: ‘कल्याण चौबे जितनी जल्दी छोड़ेंगे अध्यक्ष पद, भारतीय फुटबॉल के लिए उतना ही होगा अच्छा’, जानें किसने कही ये बात…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com