Satta Ka Bazar: कवर्धा जीतने की कवायद में सियासी पार्टिया.. कौन जीतेगा राजनांदगांव की बाजी, देखें सत्ता का बाजार
Who will win Rajnandgaon seat
राजनांदगांव: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की लड़ाई इस बार काफी रोचक होने जा रही हैं। यहाँ मुकाबला हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के संतोष पांडेय के बीच। भाजपा के प्रभाव वाले इस सीट पर पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़ राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी और (Who will win Rajnandgaon seat?) मोहला-मानपुर विधानसभाएं आती हैं। बात करें 2019 के चुनाव की तो यहाँ से भाजपा के संतोष पांडेय ने जीत दर्ज की थी। उनसे पहले अभिषेक सिंह इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसी तरह भाजपा के मधुसूदन यादव यहाँ से संसद रह चुके हैं। देवव्रत सिंह ने यहाँ से कांग्रेस को जीत दिलाई थी।
बहरहाल इस बार का मुकाबला काफी रोचक हैं लिहाजा हम मतदाताओं से सीधी चर्चा कर जानने की कोशिश करेंगे उनका मिजाज। देखें ये स्पेशल चुनावी कवरेज सत्ता का बाज़ार

Facebook



