Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। महिला ने ही अपने पति की हत्या की थी। पुलिस इस मामले को सुलझाने में लंबे समय से जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस की टीम को सफलता मिल ही गई।
Surajpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की जाली हुई लाश मिली थी। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। वहीं अब पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है। युवक की पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की थी।
Surajpur Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पति से चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला ने सो रहे अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी महिला मूर्ति राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।