पति के सामने ही आशिक की बाहों में इश्क फरमाती थी पत्नी, 9 साल तक देखकर बर्दाश्त करता रहा युवक, फिर…

पति के सामने ही आशिक की बाहों में इश्क फरमाती थी पत्नी, 9 साल तक देखकर बर्दाश्त करता रहा युवक, फिर... love in the arms of the lover

पति के सामने ही आशिक की बाहों में इश्क फरमाती थी पत्नी, 9 साल तक देखकर बर्दाश्त करता रहा युवक, फिर…

love in the arms of the lover

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 4, 2022 1:03 pm IST

Fall in love : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक प्रेमी के चलते पति के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। घटना स्थल से सुसाइड नोट को भी बरामद किया गया,जिसमें पत्नी के प्रेमी पुरंदर यादव को जिम्मेदार बताया गया है। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more: पत्नी से विवाद के बाद आपा खो बैठा पति, गुस्से में आकर इस ख़ौफ़नाक घटना को दिया अंजाम, जानें क्या है पूरा मामला  

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बगीचा के खंताडाँड़ का जहां बीती रात मृतक रोहित यादव पिता हरिराम यादव ने अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इसके लिए उसने अपने सुसाइड नोट में पुरंदर यादव निवासी लसिअम्बा करडेगा को जिम्मेदार बताया है।

 ⁠

Read more: हैवानियत की सारी हदें पार ! दादा ने अपनी मूक-बधिर पोती के साथ कर डाला ये घिनाैना काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

Fall in love : मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है परिजन ने बताया कि मृतक का लगभग 9 वर्ष पहले विवाह हुआ था पत्नी के प्रेम संबंध को लेकर वह परेशान था। बीती रात किसी बात को लेकर विवाद के बाद पति ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि लगातार पारिवारिक जीवन में तनाव के कारण मृतक काफी दिनों से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में