रायपुर। CG Ki Baat एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में हुंकार भरी और भूपेश बघेल सरकार के साथ ही कांग्रेस पार्टी को सीधे निशाने पर लिया… एक दिन बाद आज रायगढ़ में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिरकत की.. खरगे ने इस दौरान छत्तीसगढ़ मॉडल को गुजरात मॉडल से बेहतर बताया और सीधे पीएम मोदी पर हमले बोले.. 23 के संग्राम में ये लड़ाई सीएम बनाम पीएम की बनती नजर आ रही है। तो 2023 के सियासी दंगल में कौन ज्यादा भारी पड़ेगा..?
CG Ki Baat छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने से पहले दलों के सियासी दिग्गज मैदान में डट चुके हैं। मैदान, मंच, सोशल मीडिया हर तरफ से विरोधियों पर चुनावी वार-पलटवार हो रहे हैं। 3 अक्टूबर को पीएम मोदी बस्तर दौरे पर रहे और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर घेरा।तो वहीं आज रायगढ़ में कांग्रेस सरकार ने भरोसा का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भूपेश बघेल ने शिरकत की। रायगढ़ के कोड़ातराई मंच से कांग्रेस के दिग्गजों ने मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ मॉडल को गुजरात मॉडल से बेहतर बतातया। तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ मॉडल को जीने और गुजरात को मरने का मॉडल बताया।
कांग्रेस ने इस बार छत्तीसगढ़ बीजेपी नहीं बल्कि मोदी पर सीधा हमला बोला है। इधर, मुख्यमंत्री और खरगे के बयान आने के बाद बीजेपी नेता भी आक्रमक हैं। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ मॉडल को भ्रष्टाचार, माफिया, अनाचार का मॉडल बताया।
तो क्या ये माना जाए कि इस बार लड़ाई सीधा सीएम बनाम पीएम की है।प्रदेश में छत्तीसगढ़ मॉडल बनाम गुजरात मॉडल की लड़ाई तेज होती जा रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ मॉडल पसंद आएगा या गुजरात मॉडल सवाल ये भी कि 2023 के सियासी दंगल में कौन ज्यादा भारी पड़ेगा..?