क्या रंग लाएगा ‘मिशन रायपुर’? हरियाणा में 31 के फेर को सुलझा पाएगी कांग्रेस?
क्या रंग लाएगा 'मिशन रायपुर'? हरियाणा में 31 के फेर को सुलझा पाएगी कांग्रेस? Will Congress be able to resolve the issue of 31 in Haryana?
रायपुरः हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों के लिए तीन राज्यों में हलचल मची रही. हॉर्स ट्रेडिग से बचने कांग्रेस ने हरियाणा, दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक पूरी फिल्डिंग जमाई। किसी भी तरह से क्रॉस वोटिंग ना हो, ये सुनिश्चित करने सभी विधायकों को रायपुर के एक रिसॉर्ट में 8 दिन तक बाड़ेबंदी में रखा।
Read more : मातम में बदली शादी की खुशियां, दुल्हन के विदा होते ही घर से निकली एक साथ दो अर्थी
इस दौरान कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने उनसे मुलाकात की। वोटिंग के लिए बकायदा ट्रेनिंग भी दी गई। तमाम कवायदों के बाद रायपुर आए कांग्रेस विधायक आज शाम चंडीगढ़ लौट गए। विधायकों के साथ पर्यवेक्षक सीएम भूपेश बघेल भी चंडीगढ़ गए हैं। कल सभी विधायक सुबह विधानसभा जाएंगे और वोटिंग में शामिल होंगे।
Read more : पहले मिलने बहाने बुलाया होटल, फिर संबंध बनाने के लिए मजबूर कर बनाते थे वीडियो, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि कल क्या होगा? क्या कांग्रेस 31 के फेर को सुलझा पाएगी। राज्यसभा की 1 सीट के लिए कांग्रेस ने 8 दिन तक जो मिशन रायपुर चलाया। उसका नतीजा क्या होता है, ये तो चंद घंटों बाद साफ हो जाएगा।

Facebook



